, //संवाददाता बृजेश सेन//
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षाविद् गिजुभाई सम्मान से सम्मानित हुए छतरपुर जिले के 4 शिक्षक
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर हाल में शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम जी के मुख्य आतिथ्य में शिक्षाविद गिजुभाई सम्मान समारोह (2022) का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के चयनित करीब 500 शिक्षको का सम्मान किया गया .छतरपुर जिले से शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने , विद्यालय को आनन्द घर बनाने और आनंद यात्रा तैयार करने बाले जिले के 4 शिक्षकों श्री बी.एल.प्रजापति (प्रभारी प्राचार्य कन्या उ. मा. वि.घुवारा), श्री संजय कुमार जैन (राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शा.,क.मा. वि . घुवारा) ,श्री राजकुमार सेन( जन शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.घुवारा एवं श्री अरुण कुमार जैन( उच्च माध्यमिक शिक्षक बड़ालहरा) , को विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश जी गौतम, पूर्व मंत्री और दक्षिण पश्चिम भोपाल के विधायक श्री पी. सी. शर्मा, विधानसभा के सचिव श्रीं ऐ.सी.सिंह पूर्व कमिश्नर डॉ.अशोक भार्गव, दक्षिणामूर्ति बालमंदिर भावनगर गुजरात के प्राचार्य श्री विपुल व्यास शिक्षक संदर्भ समूह समन्वयक शिक्षाविद डॉ. दामोदर जैन द्वारा शिक्षाविद गिजुभाई सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया . सम्मान मे में सम्मान पत्र, मेडल, ,स्मृति चिन्ह सम्मान पट्टिका और पुस्तके प्रदान की गई.
एक टिप्पणी भेजें