//संवाददाता बृजेश सेन//

शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में  नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया  गया।


शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा में  सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राष्टीय समाज रक्षा संस्थान NISD न्यू दिल्ली के तत्वधान मैं SLCA के डायरेक्टर धीरेंद्र हनुमत , धीरज, सैलेंद्र SLCA प्राचार्य अलका शुक्ला के  मार्गदर्शन में 
नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें slca के डायरेक्टर ने नशा से होने वाली बीमारी और नशा से किस प्रकार से पूरी तरह से परिवार से बिखर जाता है और इससे हमारे परिवार की क्या दुर्दशा हो जाती है और किसी भी प्रकार से अपने जीवन को अंधकार मय बना लेते है इन सभी  बातों पर ध्यान देने के लिए शॉर्ट वीडियो नशा मुक्ति के संबंध मैं दिखाया गया ताकि कुछ बाते सीखने को मिले और दूर केसे रहे बही दूर रहने के उपाय भी बताए की लोगो को अधिक से अधिक नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करना और योग के माध्यम और जागरूकता के कारण ये सब बंद किए जा सकते है मानसिक तनाव और स्वास्थ जीवन के लिए योग सबसे जरुरी है  इन सभी बातों को बारी बारी से समझाया 
और हमे हमेशा शुद्ध भोजन और ताजा भोजन ही लेना है और नशा से हमेशा दूर रहना एक स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ रहना ही सबसे अच्छा साधन है 
इसी तारतम्य में संस्था के सभी शिक्षकों ने अपना उद्बोधन दिया । संस्था की प्राचार्य श्रीमती अल्का शुक्ला,संजय खरे ,जी पी अहिरबार,रामस्वरूप अहिरवार,जनशिक्षक राजकुमार सेन,अशोक अवस्थी आशीष दुबे,निर्मल अहिरवार ,शशिकला जैन,मीनाजैन,विक्रम खरे,महेश माली ,आकाश राजपूत ,अजयकांत,महेंद्र , खिलान,अनुराग बिहारी,जगदीश अहिरवार सभी लोगो ने कार्यक्रम समलित रहे

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES