चंदला में हुआ सड़क हादसा दो मौसेरे भाइयों की दर्दनाक मौत
----
चंदला- चंदला सरबई मुख्यमार्ग पर पावर हाउस के नजदीक नहर की पुलिया में आज सायं 4:30 बजे के लगभग सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार कृष्ण नारायण निगम उम्र 28 पिता नरेश निगम ग्राम पचबरा थाना बंसिया हाल निवास बार्ड 7 चंदला मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 16- एम एन 7885 से अपनी मौसी के लड़के रिंकू निगम उम्र 23 निवासी ज्योराहा के साथ ग्राम पचबरा से चंदला आ रहे थे नगर के अंदर प्रवेश करते ही पावर हाउस के नजदीक नहर की पुलिया पर हाईवा क्रमांक एम पी 16 जैड बी 4227 को ओवरटेक करते समय हादसे का शिकार हो गए जिस कारण दोनों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।

Post a Comment

और नया पुराने
NEWS WEB SERVICES