आज महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली का तीन बत्ती पर मंच लगाकर सागर के लोकप्रिय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं सागर नगर मंडल के यशस्वी अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी के साथ सोशल मीडिया विभाग के ऊर्जावान नगर संयोजक श्री जय सोनी ने स्वागत किया l
इस अवसर पर शैलेश केसरवानी पराग बजाज श्रीकांत जैन , अमित बैसाखिया ,भरत ठाकुर , एड. अनिल सिंह , कैलाश हसनी, नितिन सोनी , कृष्णकुमार पटेल , राहुल नामदेव, अमित नामदेव, पराग जैन, डा. राहुल जैन, बंटी जैन , गगन साहू , सोरभ ठाकुर , राजेश अग्रवाल मनोज चतुर्वेदी , श्याम चौबे, टिंकू राय आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें